विश्व तंबाकू-निषेध दिवस
दुनिया-भर में बसने वाली संपूर्ण मानव जाति को जिन घातक बीमारियों का सामना आज के दौर में करना पड़ रहा है, उस सूची में कैंसर या कर्क रोग, स्ट्रोक और मधुमेह जैसी जीवन-भर दुख देने वाली और अक़सर जान जाने का कारण बनने वाली बीमारियाँ शीर्ष स्थान पर विराजमान हैं। कैंसर या कर्क रोग ख़ासकर मुँह के कैंसर का बड़ा कारण व्यापक स्तर पर तंबाकू का सेवन करना है। इसके बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई को तंबाकू-निषेध दिवस मनाया जाता है।
वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस
सन 2012 में वैश्विक सुगम्यता दिवस को मनाने की शुरूआत आम लोगों को सुगम्यता के बारे में बताने और जागरूक करने के उद्देश्य से हुई। इसके पीछे की रोचक कहानी यह है कि इसकी शुरूआत मात्र एक छोटे से ब्लॉग पोस्ट से हुई, जो आगे चलकर एक वैश्विक मुहिम बन गया।
मातृ महासागर दिवस
हम सभी जानते हैं कि हमारी पृथ्वी का तीन तिहाई भाग पानी से ढका हुआ है। यह भी पूर्णतः सत्य है कि जीव-मात्र के जीवन की शुरूआत सबसे पहले पानी के भीतर हुई थी। जीवन के लिए ज़रूरी तत्व, जैसे बारिश, ऑक्सीजन, पर्यावरण, भोजन, नमक, मिनरल्स आदि हमें समुंद्र से ही प्राप्त होते हैं। इसलिए महासागर का महत्व हमारे जीवन में प्राण वायु के समान है।
संवाद और विकास के लिए विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस
हमारी इस दुनिया की सबसे सुंदर बात यह है कि इसके भिन्न-भिन्न देशों, राज्यों, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पनपने और विकसित होने वाली सांस्कृतिक धरोहर इसे एक नया रूप देती है। सरसरी तौर पर देखा जाए तो एक संस्कृति का दूसरी से भिन्न होना दोनों में अलगाव का कारण बनता है, लेकिन जब दो अलग-अलग संस्कृतियाँ एक साथ आकर एक नई परंपरा को विकसित करती हैं, तो ये हमारे समाज को और भी अधिक मजबूती देती हैं। दुनिया भर के लोगों के बीच संवाद और विकास में सांस्कृतिक विविधता के महत्व से दुनिया को परिचित करवाना ही इस दिन का उद्देश्य है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
सन 1998 का वो दौर जब भारत के 11वें राष्ट्रपति पद पर आसीन रह चुके हमारे मिसाइल-मैन ‘डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम’ के नेतृत्व में भारत ने एक के बाद एक परमाणु बमों का परीक्षण कर तकनीकी क्षेत्र में अपनी ताकत का लोहा सारी दुनिया में मनवाया।
कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य का विश्व दिवस
इस बात से बिल्कुल भी इंकार नही किया जा सकता कि हमारे लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य मानव की एक बुनियादी ज़रूरतों में से एक है। जैसाकि विदित है 28 अप्रैल व्यापक तौर पर इस उद्देश्यपूर्ति के लिए है। हालांकि सन 1996 से ही इस दिन को वैश्विक तौर पर उन लोगों की शहादत दिवस के तरह भी मनाया जाता रहा है, जिन्होने समय-समय पर व्यापार संघ आंदोलनों के दौरान अपनी जानें गंवाई।
राष्ट्रीय सूचना स्वतंत्रता दिवस
सरकारी-तंत्र द्वारा अपनी शक्ति का ग़लत इस्तेमाल करना, किसी भी देश के लिए एक बहुत गंभीर बीमारी की तरह है। एक ऐसी बीमारी जो पूरे देश को खोखला बनाने की ताकत रखती है। सरकार में पारदर्शिता बनाए रखने के प्रयास दुनिया भर के देशों में किए जाते रहे हैं। सरकारी पारदर्शिता के प्रयासों का एक परिणाम हमारे सामने अमेरिका द्वारा 16 मार्च को राष्ट्रीय सूचना स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाना है।
संत पैट्रिक दिवस
दुनिया-भर में धर्म से जुड़ें अनगिनत धार्मिक त्यौहार मनाएं जाते हैं। इस सूची में आयरिश लोगों द्वारा संत पैट्रिक के सम्मान में मनाया जाने वाला संत पैट्रिक दिवस भी शामिल है। मौलिक-तौर धार्मिक दावतों और सेवाओं के साथ मनाया जाने वाला यह त्यौहार समय के साथ आयरिश संस्कृति एक धर्म-निरपेक्ष उत्सव तब बन गया जब यह संयुक्त राज्य अमेरिका में बसे आयरिश प्रवासियों के साथ वहां पर गया, और वहां की संस्कृति में रच-बस गया।
नदियों के लिए अंर्तराष्ट्रीय कार्रवाई दिवस
बचपन से ही हम सुनते आएं है कि जल ही जीवन है। पानी की आवश्यकता पूर्ति के लिए हम बृहद स्तर पर अपनी नदियों पर निर्भर रहते हैं। हमारे देश में तो नदियों को माता या देवी की संज्ञा देकर उनकी पूजा की जाती है। ऐसे में उनके संरक्षण और साफ़-सफ़ाई का महत्व हमारे लिए और भी बढ़ जाता है। वैश्विक स्तर पर भी नदियों के महत्व को पहचनते हुए उनकी साफ़-सफ़ाई और संरक्षण के लिए 14 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नदियों के लिए कार्रवाई हेतु समर्पित किया गया है।