मातृ महासागर दिवस
हम सभी जानते हैं कि हमारी पृथ्वी का तीन तिहाई भाग पानी से ढका हुआ है। यह भी पूर्णतः सत्य है कि जीव-मात्र के जीवन की शुरूआत सबसे पहले पानी के भीतर हुई थी। जीवन के लिए ज़रूरी तत्व, जैसे बारिश, ऑक्सीजन, पर्यावरण, भोजन, नमक, मिनरल्स आदि हमें समुंद्र से ही प्राप्त होते हैं। इसलिए महासागर का महत्व हमारे जीवन में प्राण वायु के समान है।

पृथ्वी पर मौजूद समस्त जीवों के जीवन का आधारः महासागर Image credits :https://encrypted-tbn0.gstatic.com
Let us know what you think of the story - we appreciate your feedback. 😊
Hindi Wirter and translator, working since 2008, more than 20 books translatedby me have been published.