विश्व तंबाकू-निषेध दिवस
दुनिया-भर में बसने वाली संपूर्ण मानव जाति को जिन घातक बीमारियों का सामना आज के दौर में करना पड़ रहा है, उस सूची में कैंसर या कर्क रोग, स्ट्रोक और मधुमेह जैसी जीवन-भर दुख देने वाली और अक़सर जान जाने का कारण बनने वाली बीमारियाँ शीर्ष स्थान पर विराजमान हैं। कैंसर या कर्क रोग ख़ासकर मुँह के कैंसर का बड़ा कारण व्यापक स्तर पर तंबाकू का सेवन करना है। इसके बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई को तंबाकू-निषेध दिवस मनाया जाता है।

विश्व तंबाकू-निषेध दिवस | स्रोत: एनक्रिप्टेड
Let us know what you think of the story - we appreciate your feedback. 😊
Hindi Wirter and translator, working since 2008, more than 20 books translatedby me have been published.