ऊटी समर फेस्टिवल

हर साल मई के महीने में पहाड़ियों की रानी ऊटी में मनाया जाता है, ऊटी समर फेस्टिवल। इस त्योहार के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियां त्योहार के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की एक बड़ी आमद को आकर्षित करती हैं।
images208-7edb8fe9.jpeg

ऊटी समर फेस्टिवल

चारों तरफ खूबसूरत फूल खिल जाते हैं और पूरा ऊटी शहर समर टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाता है। समर फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर ऊटी गर्वमेंट आर्ट्स कॉलेज से गर्वमेंट बोटैनिकल गार्डन तक रैली का आयोजन किया जाता है। इस रैली का मकसद पर्यटकों के बीच नीलगिरी के महत्व और कल्चर को लेकर जागरूकता फैलाना है।

नीलगिरि न केवल अपनी प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि अपने वार्षिक ऊटी समर फेस्टिवल के लिए भी प्रसिद्ध हैं। यह दुनिया भर के यात्रियों को ऊटी के प्राकृतिक उपहार पेश करने के उद्देश्य से आयोजित एक उत्कृष्ट आयोजन है। ऊटी समर फेस्टिवल एक सालाना इवेंट है जिसका आयोजन तमिलनाडू सरकार की ओर से पिछले 122 साल से किया जा रहा है। यह नीलगिरी के पहाड़ियों में होने वाला सबसे मशहूर फेस्टिवल है जिसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से सैलानी ऊटी आते हैं। इस समर फेस्टिवल में कार्निवाल, मेला, फ्लावर शो, वेजिटेबल शो, स्पाइस शो और कई दूसरी ऐक्टिविटीज का आयोजन होता है।

इस बेहद खास रोज शो के दौरान 4 हजार किस्म के 30 हजार गुलाब के पौधे देखने को मिलते हैं। समर फेस्टिवल में क्लासिकल आर्ट एग्जीबिशन के अलावा कई अडवेंचर ऐक्टिविटीज का आयोजन भी होता है जो पर्यटकों के लिए इस फेस्टिवल को यादगार बना देता है। ऊटी में टूरिज्म प्रमोट करने के मकसद से हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन होता है।

समय के साथ-साथ ऊटी समर फेस्टिवल काफी लोकप्रिय हुआ है जिसमें हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। पहाड़ी हसीन वादियों के बीच इन त्योहारों का बड़ा महत्व है।

पर्यटन के लिहाज से ये त्योहार सैलानियों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसमें शरीक होकर न आप प्राकृतिक खूबसूरत का आनंद उठाएंगे बल्कि कई तरह की एक्टिविटी का भी हिस्सा बन सकेंगे, जिनमें आर्ट एग्जीबिशन और कई तरह की एडवेंचर गतिविधियां शामिल हैं।

नाव दौड़, ट्रेकिंग प्रतियोगिताओं, बच्चों के लिए पेंटिंग पूरी करने आदि जैसे कई कार्यक्रम भी ग्रीष्म उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाते हैं। इनके अलावा आपके पास स्थानीय नृत्य समूहों और लोक नृत्यों के प्रदर्शन भी हैं जो एक दृश्य उपचार है और आपको ऊटी की स्थानीय संस्कृति के बारे में भी जानकारी देता है। समर फेस्टिवल के दौरान ऊटी का पूरा शहर एक बड़ा फेस्टिवल ग्राउंड होता है। ऐसे पर्यटक हैं जो विशेष रूप से गर्मियों के त्योहार के दौरान ऊटी आते हैं ताकि ऊटी के अनुभव से प्राप्त रोमांच को अधिकतम किया जा सके।

हिल स्टेशनों में से किसी भी ट्रेकिंग में जाने का एक शानदार अवसर मिलता है I सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहसिक खेल, नाव दौड़, फूल और फलों के शो, त्यौहार की शोभा बढ़ाते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इसका आयोजन करती है। समय के साथ-साथ ऊटी समर फेस्टिवल काफी लोकप्रिय हुआ है जिसमें हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई कहानियां पसंद आती होंगी । आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है I

upload-389f4a74.jpg

Cover Image Caption

3 likes

 
Share your Thoughts
Let us know what you think of the story - we appreciate your feedback. 😊
3 Share